सूरत 28 अप्रैल 2017। अक्षय तृतीया भगवन श्री परशुराम जन्मजयन्ति के शुभ दिन पर युवा प्रकोष्ठ सूरत ईकाई द्वारा सूरत में शोभायात्रा का भव्य आयोजन किया गया। 28 अप्रैल 2017 को ठीक 9 बजे शोभायात्रा की तैयारी में सूरत के परवत पाटिया स्थित डोभाल बालाजी मंदिर पर लोगों की भीड़ जमा हो गयी। विशेष पोशाक पहने हजारों की तादाद में स्त्री, पुरुष और बच्चे बड़े उत्साह के साथ शोभायात्रा में जाने को तैयार थे। गाजे-बाजे, विभिन्न मंत्रमुग्ध कर देने वाली झांकियां और सुसज्जित ऊँट घोड़ों के साथ शोभायात्रा शुरू की गयी। जय श्री परशुराम के जयकारों से गुंजायमान यह शोभायात्रा विभिन्न मार्गों का भर्मण करते हुए सारोली स्थित आर. के. एल. पी. के पास विप्रा भवन पहुंची, जहाँ हवन, कीर्तन और महाप्रसाद का आयोजन रखा गया। इस अवसर पर 51 किलो लड्डू का भोग लगा कर लोगों में बांटे गये। इस आयोजन को सफल बनाने में श्री घनश्याम शर्मा, श्री सांवरमल माटोलिया, श्री दिनेश शर्मा (दाड़ी), श्री प्रेम जोशी, श्री बाबूसिंह राजपुरोहित, श्री महेंद्र शर्मा, श्री गोवर्धन राजपुरोहित, श्री दामोदर पारीक, श्री विजय चौमाल (पार्षद), श्री फूलचंद शर्मा, श्री जगदीशप्रसाद सारस्वत, श्री संतोष शर्मा, श्री बी. के. शर्मा, श्री मीठालाल जोशी, श्री जयप्रकाश दीक्षित, श्री सुरेंद्र शर्मा, श्री अशोक शर्मा (कडोदरा), श्री तुलसीभाई राजपुरोहित आदि का विशेष सहयोग रहा।