कोलकाता 5 जनवरी 2017 । सुखद अनुभूति का विषय है कि जून 2016 में कोलकाता के प्रमुख मार्ग शरत बोस रोड स्थित ३५०० स्क्वायर फुट जगह बुक की गयी थी, और आज उसी संकल्प के तहत वस्त्रनगरी सूरत में संस्था का देश में एक और भवन ख़रीदा गया। आज बड़ी ही ख़ुशी की अनुभूति हो रही है कि आज हमारा विप्र भवन का सपना साकार हुआ। इतिहास गवाह है जिसने हिम्मत दिखाई उसी के सपने पूरे हुए है। सर्वप्रथम सूरत की संपूर्ण टीम को अंतर्मन से बधाई दी। विप्र फाउंडेशन ने सूरत की के जिलाध्यक्ष श्री घनश्याम जी सेवग को बधाई जिनकी मेहनत और उत्साह के कारण आज भवन क्रय करने का सपना पूर्ण हो सका। राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सचिव श्री प्रेम जी जोशी एवम् श्री सांवर मल जी माटोलिया है जिन्होंने संपूर्ण ब्रह्म जाति को एक साथ लेकर चलने का बीड़ा उठाया एवम् श्री घनश्याम जी का साथ देकर सपने को पूर्ण किया, बधाई के पात्र है। विप्र महाकुम्भ, सूरत में अहम भूमिका निभानेवाले विप्र महाकुम्भ समिति के स्वागताध्यक्ष एवम् वर्तमान संरक्षक श्री महेंद्र जी शर्मा, संरक्षक श्री नरेश जी शर्मा, अहमदाबाद, श्री बाबूसिंह जी राजपुरोहित, कालूड़ी, एवम् श्री फूलचंद जी शर्मा , जिनके प्रबंधन एवम् योगदान से विप्र समाज का सपना साकार हुआ। गुजरात प्रदेश कार्यकारिणी के अध्यक्ष श्री गोवेर्धन जी राजपुरोहित, अहमदाबाद,, उपाध्यक्ष श्री दामोदर जी पारीक, श्री जगदीश जी सारस्वत, श्री परमेश्वर जी माटोलिया, श्री मेघराज जी पंचारिया, श्री खेमकरण जी सारस्वत, महामंत्री श्री दिनेश जी शर्मा (दाढ़ी), कोषाध्यक्ष सी ए सुरेन्द्र शर्मा एवम् संपूर्ण गुजरात कार्यकारिणी सदस्य का बहुत बहुत आभार जिन्होंने इस कार्य मे ना केवल अपना सहयोग दिया अपितु इसके क्रियान्वन करने मे अपनी अहम् भूमिका निभाई। सूरत कार्यकारिणी को जितना आभार दिया जाये उतना कम है, इनके योगदान एवम् समर्पण भाव को कोटि कोटि नमन। इस अवसर पर राष्ट्रीय कार्यकारिणी के अध्यक्ष एवम् विप्र आदर्श श्री बनवारीलाल जी सोती, राष्ट्रीय समन्वयक श्री सुशील जी ओझा, राष्ट्रीय सचिव श्री भरतराम जी तिवारी, कोषाध्यक्ष श्री गंगाप्रसाद व्यास, विफा जोन-7 प्रदेशाध्यक्ष श्री राजकुमार शर्मा, प्रदेश महासचिव श्री दिलीप सिखवाल ने पूरी सूरत टीम के प्रयासों एवम् मार्गदर्शनो को सराहा ।