स्मृति शेष चंदादेवी गायत्रीदेवी शर्मा कन्या विवाह विप्र शगुन योजना के तहत विप्र फाउंडेशन उन कन्याओं के विवाह के लिए 21000/- की शगुन राशि भेंट स्वरूप देता है जिनकी आर्थिक स्थिति सामान्य नहीं है। आप भी इस योजना में अपने या परिवार की ओर से सहयोग कर सकते हैं जिससे समाज के आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों की बेटियां सुगमता से अपने नए जीवन की शुरूआत कर सकें।