सर्वे भवन्तु सुखिन: सर्वे सन्तु निरामया:, सर्वे भद्राणि पश्यन्तु मां कश्चिद दु:ख भाग्भवेत् ।
पीलीबंगा, ३ अप्रैल २०२०। राष्ट्रीय महिला प्रकोष्ठ द्वारा महती मुहिम “सात दिन में सात लाख मास्क” श्री रामनवमी से श्री हनमान जयंती तक। विप्र फाउंडेशन के के संस्थापक संयोजक श्री सुशील ओझा, राष्ट्रीय संरक्षक श्रीमती ममता शर्मा, राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री महावीर प्रसाद शर्मा, जोन-१बी महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती मंजू शर्मा के आह्वान पर मातृशक्ति में जागृति आई है। विप्र फाउंडेशन की सात दिन में सात लाख मास्क वितरण करने के महती मुहिम में पीलीबंगा से श्रीमती कलावती तावणियां धर्मपत्नी श्री एल. डी. तावणियां ने स्व प्रेरणा से विप्र फाउंडेशन के की इस मुहिम को आगे बढ़ायाा है। विप्र फाउंडेशन की महिला प्रकोष्ठ द्वारा संकल्पित इस मुहिम को विप्र फाउंडेशन की हनुमानगढ़ महिलाा प्रकोष्ठ ने बीड़ा़ उठाया है। श्रीमती तावणियां ने रामनवमी के शुभ अवसर पर करोना महामारी से निपटनेे हेतु मास्क बना कर वितरण करने का कार्य आरंभ किया है।