हनुमानगढ़, 7 मई 2019। हनुमानगढ़ जंक्शन स्थित परशुराम चौक पर प्रातः ९ बजे भगवान श्री परशुराम की विधिवत पूजा अर्चना की गयी। इस अवसर पर परशुराम चौक को नाना प्रकार के फलों से सजाया गया। उपस्थित हजारों की संख्या में ब्राम्हणों ने श्री परशुराम के जयकारे और विप्र फाउंडेशन जिन्दावाद के नारे लगा कर वातावरण को विप्रमय बना दिया। सांय ४ बजे हनुमानगढ़ टाउन स्थित श्री राममनोहर लोहिया स्कूल से भव्य शोभा यात्रा निकाली गयी। इस शोभायात्रा में सबसे आगे भगवान परशुराम का रथ, उनके पीछे डीजे के साथ भजन कीर्तनों की झांकियां और झूमते हुए शृद्धालु, उसके बाद दुपहियों की रैली में जयकारे लगाते नवयुवक और अंत में कारों का काफिला जिनमे गणमान्य विप्र बंधु और बुजुर्ग लोग विराजमान थे। सांय को हनुमानगढ़ जंक्शन स्थित गौड़ धर्मशाला में सांस्कृतिक कार्यक्रम का बह आयोजन किया गया। इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष श्री एल. डी. तावणियां, प्रदेश महामंत्री श्री दिनेश दाधीच, जिलाध्यक्ष श्री कालूराम शर्मा, वरिष्ठ सदस्य श्री उदयपाल सारस्वत, श्री निपेश शर्मा, श्री डी. पी. शर्मा, श्री गिरिराज शर्मा, श्री गोनू शर्मना, श्री शिवकुमार शर्मा, श्री मुकेश महर्षि, श्री जसवीर पंडित, श्री राजेंद्र पारीक, श्री गोविन्द शर्मा, श्री संजय शर्मा, श्री विकास शरण, श्री सुनील शर्मा, श्री प्रदीप तिवाड़ी, श्री हरिदेव जोशी, श्री महेश शर्मा, श्री सौरभ शर्मा, श्री विकास पारीक, श्री गुरविन्द्र शर्मा, श्री हिमांशु महर्षि, श्री सागर शर्मा, श्री देवेंद्र पारीक, श्री महादेव भार्गव, श्री पवन तिवाड़ी, श्री प्रेम पारीक, श्री प्रेम दाधीच, श्री सुनील भरद्वाज, श्री बनवारीलाल पारीक, श्री चंद्र प्रकाश जोशी, श्री आनंद तिवाड़ी, सहित अनेक विप्रजन उपस्थित थे।