हनुमानगढ़, 7 मई 2019। श्री परशुराम जयन्ति पर अवकाश घोषित होने के बावजूद जिला मुख्यालय पर मंगलवार को कई प्राइवेट स्कूल खुले रखे गये जिनको लेकर ब्राम्हणों में रोष देखा गया। इस प्रकरण को लेकर विप्र फाउंडेशन की हनुमानगढ़ शाखा की तरफ से जिला कलेक्टर ज़ाकिर हुसेन से उनके निवास स्थान पर जाकर उनसे शिकायत की। विप्र फाउंडेशन के पांच सदस्यीय प्रतिनिधि मण्डल प्रदेश महामंत्री श्री दिनेश दाधीच, जिलाध्यक्ष श्री कालूराम शर्मा, श्री झमनलाल पाइवाल, अधिवक्ता श्री ओमप्रकाश शर्मा, श्री ओम शास्त्री ने बताया कि राजस्थान सरकार ने परशुराम जयन्ति पर अवकाश घोषित कर रखा है, इस दिन सभी राजकीय कार्यालय और शिक्षा विभाग की छुट्टी रहती है। बावजूद इसके हनुमानगढ़ के कुछ स्कूलों ने जानबुझ कर अवकाश नहीं किया है। इस पर जिला कलेक्टर ने तुरंत प्रभाव से शिक्षाधिकारी से फ़ोन पर बात की और स्कूलों को बन्द करवाया। वहीँ जिला शिक्षा अधिकारी श्री राजेंद्र यादव ने बताया कि परशुराम जयन्ती के अवकाश पर दो स्कूल खुले होने की सुचना मिली थी, जिन्हें बन्द करवा दिया गया। पांच सदस्यीय प्रतिनिधि मण्डल के साथ निपेन शर्मा, सौरभ शर्मा, दुर्गा प्रसाद शर्मा, रतनलाल पुरोहित, महेश शर्मा और विकास शर्मा भी मौजूद थे।