हनुमानगढ़ 28 अगस्त 2016। विप्र फाउंडेशन की जिला कार्यकारिणी की बैठक 28 अगस्त को शाम दुर्गा मंदिर धर्मशाला हनुमानगढ़ जं में श्री राजेंद्र जी शर्मा सेवा निवृत्त तहसीलदार की अध्यक्षता में हुई। इसमें संगठन की मजबूती सहित विभिन्न बिदुंओं पर चर्चा की गयी। बैठक में जिले की सभी तहसीलों पर पर्यवेक्षक भेजकर तहसील व जिला कार्यकारिणी के लिए सदस्यों के नाम के पैनल बनाकर लाने को कहा गया। इसके लिए पर्यवेक्षकों के नाम व तिथि की घोषणा शिघ्र ही कर दी जायेगी। पर्यवेक्षक सम्बंधित तहसील मुख्यालय पर जाकर ब्राह्मण समाज की बैठक कर कार्यकारिणी के लिए नामों पर चर्चा करेंगे। बैठक के बाद सम्बन्धित नाम जिलाध्यक्ष को सौंप दिए जाएंगे। बैठक में विप्र फाउंडेशन की योजनाओं जैसे छात्रवृति,मेडिकल,बिमा इत्यादि के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी। बैठक में जिलाध्यक्ष एडवोकेट दिनेश दाधीच,नोहर न.पा.उपाध्यक् श्रीराम व्यास, पूर्व अध्यक्ष युवा मंडल राकेश शर्मा,विप्र फाउंडेशन जिला उपाध्यक्ष विजय शर्मा,शिवरतन पुरोहित भादरा से नेकी राम जी, बाबु लाल जी पीलीबंगा से एल.डी.तावनिया, रावतसर से गोरी शंकर उपाध्याय, ओम प्रकाश,संगरिया से डिप्टी कँवल,राजकुमार शर्मा, हनुमानगढ़ से पूर्व उप सभापति कालू राम शर्मा, गोपाल झा, विकास शर्मा, रतन शर्मा, पत्रकार गुरविंदर शर्मा, आशीष पारीक सहित काफी संख्यां में ब्राह्मण बंधू उपस्थित थे। पुरे दिन से बरसात हो रही हैं फिर भी सभी जगह से मीटिंग में पहुंचे शाम 6 बजे से रात्रि 8.30 तक मीटिंग चली और फिर इतनी दूर वापिस जाना । इससे बड़ा उदारण एक जुटता का नहीं हो सकता।