सूरत,17 नवम्बर 2019। विप्र फाउंडेशन के हुयस्टन अमेरिका इकाई के संयोजक डॉ. दिनेश जी राजपुरोहित आज भारत प्रवास के दौरान परवत पाटिया स्थित विप्र फाउंडेशन के विप्र गौरव भवन का अवलोकन किया। इस सुअवसर पर सभी विप्र बन्धुओ ने इनका गर्मजोशी से भगवान परसुराम जी एवं खेतेश्वर दाता के जयघोष के साथ स्वागत किया। इस अवसर डॉ दिनेश जी राजपुरोहित ने सूरत इकाई का परिचय लिया एवं सूरत इकाई की गतिविधियों की विस्तृत चर्चा की। राजस्थान के बागरा के मूल निवासी डॉ. दिनेश राजपुरोहित अमेरिका में एक यूनिवर्सिटी में पार्टनर है एवं शैक्षणिक गतिविधियों से जुड़े हैं। उन्होंने अपने उद्बोधन में उनकी पढ़ाई से लेकर अभी तक के संस्मरण बताए जो काफी प्रेरणा दायक एवं अनुकरणीय थे। कल 16 नवम्बर को सूरत में ४, शिलालेख अपार्टमेंट, डीके चार रास्ता, क़ाज़ी नू मेदान, गोपीपुरा में “ऑल स्टार एजुकेशन इंडिया प्रायवेट लिमिटेड” नाम से डॉ दिनेश राजपुरोहित की सूरत ऑफ़िस का शुभारंभ किया गया है जिसमे विप्र छात्रों के लिये आगे उच्च शिक्षा के लिए अमेरिका या ओर विदेश में जाने वालों को उचित मार्गदर्शन मिले उसके लिए मदद का आस्वाशन भी दिया। विप्र गौरव भवन की डॉ दिनेश जी ने मुक्तकंठ से प्रसंसा करते हुए विदेशो में भी विप्र फाउंडेशन को मजबूती से आगे बढ़ाने का संकल्प दोहराया कार्यक्रम के अंत मे श्री संतोष जी शर्मा ने आभार प्रकट कर सभी पधारे उनका अभिवादन किया गया।