हैदराबाद, १३ जून २०१६ । विप्र फाउंडेशन जोन-१६ (तेलंगाना, आंध्र प्रदेश) की कार्यकारिणी की बैठक बोराबंडा स्थित शिवसागर त्रिवेदी के निवास स्थान पर प्रदेशाध्यक्ष भगवान व्यास की अध्यक्षता में संपन्न हुई । प्रदेश सचिव पूनमचंद सेवदा ने बताया कि बैठक में प्रदेशाध्यक्ष भगवान व्यास ने आगामी ३ जुलाई २०१६ को हैदराबाद में आयोजित राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक से सम्बंधित सम्पूर्ण जानकारी दी । बल बैठक में राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में भाग लेने हेतु देशभर से पधारने वाले अतिथियों की आवाभगत तथा बैठक सम्बंधित अन्य व्यवस्थाओं और पहलुओं पर विस्तृर चर्चा की गयी । बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि आगामी ३ जुलाई को राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के बाद बाहर से आने वाले विशेष अतिथिओं के सम्मान एवं उक्त समय पर स्थानीय ब्राह्मण समाज के सभी वर्गों को आमंत्रित किया जाये । बल अवसर पर छगनलाल शर्मा, हरिकिशन ओझा, सुरेश गौड़, शिवसागर त्रिवेदी, हरिनारायण व्यास (दाहिमा), नारायणलाल व्यास (पारीक), परमेश्वरलाल शर्मा, पूनमचंद सेवदा, गोविन्द मडी, राजगोपाल तिवाड़ी, अरुण गौड़, महेशकुमार अवस्थी, योगेन्द्र भोजक, रामबाबू कौशिक, दीपक पुरोहित सहित कार्यकारिणी के अन्य सदस्य उपस्थित थे ।