कोरोना महामारी के दौरान सद्भाव, शांति, एकता, उपचार एवं कोरोना से आजादी के लिए विप्र फाउंडेशन जोन 1 सी जोधपुर के महिला प्रकोष्ठ द्वारा श्रीमती शीला असोपा (महिला प्रकोष्ठ जोन 1सी अध्यक्ष) के सहयोग से राजस्थान के 6 जिलों की 101 महिलाओं ने ऑनलाइन प्रार्थना सभा में एक साथ भाग लेकर इंडिया बुक ऑफ रिकार्ड्स में स्थान हासिल किया। इस उपलब्धि के लिए विप्र फाउंडेशन परिवार की ओर से सभी महिलाओं को धन्यवाद व हार्दिक शुभकामनाएं !