27 मार्च 2024 को गुवाहाटी में विप्र फाउंडेशन असम के होली मिलन समारोह में ब्राह्मण समाज की अभूतपूर्व उपस्थिति देखी गयी। कार्यक्रम का आयोजन पूर्वांचल भारतीय दाधीच परिषद, पारीक सभा गुवाहाटी, गौड़ विप्र महिला समिति, खांडल विप्र विश्व परिषद के साथ संयुक्त रूप से आयोजित किया गया। इस अवसर पर नृत्य का शानदार कार्यक्रम हुआ, जिसमें बिहू नृत्य पर विभिन्न समाजों की महिलाओं द्वारा मनमोहक प्रस्तुतियां दी गई।