7 अप्रैल 2024 रविवार को महाराष्ट्र विप्र फाउंडेशन महिला प्रकोष्ठ जोन-12 (मुम्बई एवं मीरा भायंदर) द्वारा मलाड, मुम्बई में शानदार गणगौर उत्सव का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में लगभग 300 से अधिक लोगो की उपस्थिति दर्ज हुई। इस अत्यंत मनोरंजक कार्यक्रम का आकर्षण रही सभी सहभागियों ने आकर्षक नृत्य प्रस्तुतियों से दर्शकों का मन मोह लिया। रंगारंग नृत्य, बेस्ट ईसर गणगौर, बेस्ट गणगौर सहेलियां, बेस्ट सोलह श्रंगार आदि प्रतियोगिताओं में रंग बिरंगे पारम्परिक परिधानों में सजी संवरी महिलाओं का जोश देखते ही बनता था। गोरेगांव विधायक एवं महाराष्ट्र सरकार की पूर्व मंत्री श्रीमती विद्या ठाकुर, नभाटा की श्रीमती सुधा श्रीमाली एवं प्रसिद्ध लेखिका श्रीमती ईरा टाक, विफा पदधिकारियों एवं सदस्यों की उपस्थिति ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।