दिल्ली 19 मार्च 2023 |दिल्ली में विप्र फाउंडेशन की पहल पर राज्यसभा और लोकसभा के 16 ब्राह्मण सांसदों ने समवेत स्वर ने भगवन परशुराम कुंड तीर्थोन्नयन को देश के पूरब में सनातन संस्कृति के उत्थान का नवोदय बताया !!
नई दिल्ली के दि कांस्टीट्यूशन क्लब में विप्र फाउंडेशन ने अरूणाचल प्रदेश स्थित परशुराम कुंड पर 51 फिट मूर्ति स्थापना प्रकल्प की प्रगति पर प्रकाश डालने के उद्देश्य से एक गोष्ठी का आयोजन किया।
इस गोष्ठी में राजस्थान और हरियाणा के सभी सातों ब्राह्मण सांसदों सहित कुल 16 सांसद पधारे। सभी ने एक स्वर में इस प्रकल्प की सराहना करते हुए विप्र फाउंडेशन को ऐसे प्रशंसनीय प्रकल्प के लिए साधुवाद दिया।
तीर्थोन्नयन से राष्ट्रोन्नयन के उपक्रमों के लिए विप्र फाउंडेशन ने भारत सरकार का आभार व्यक्त किया।
हास्य कवि पदमश्री सुरेंद्र शर्मा की अध्यक्षता में संपन्न इस गोष्ठी को रमेश चंद्र पोखरियाल, जनरल डी पी वत्स, रमेश चंद्र कौशिक, कार्तिकेय शर्मा, अरविंद कुमार शर्मा, घनश्याम तिवाड़ी, रामचरण वोहरा, सी पी जोशी, प्रियंका चतुर्वेदी, अनुराग शर्मा, जुगल किशोर शर्मा, प्रताप चन्द्र षडंगी आदि वरिष्ठ सांसदों ने संबोधित किया।