देश की सबसे बड़ी परशुराम मूर्ति अरुणाचल पहुंच चुकी है । बसंत पंचमी पर परशुराम ग्रंथ का लोकार्पण होगा।
इंटरनेशनल सोसायटी फॉर परशुराम कॉन्शसनेस की राष्ट्रीय संयोजक डॉ. हर्षा त्रिवेदी ने विप्र फाउंडेशन जयपुर जिला के प्रमुख कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर परशुराम सूत्र पर चर्चा की। डॉ. त्रिवेदी ने कहा कि सनातन धर्म के पुनरुत्थान के इस दौर में देश के परशुराम क्षेत्रों का विकास सुराज की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है। विगत पंद्रह वर्षों से विप्र फाउंडेशन परशुराम जागृति के माध्यम से सामाजिक समरसता हेतु काम कर रहा है। बैठक में परशुराम कुंड अरुणाचल प्रदेश प्रोजेक्ट, परशुराम मंदिर, चिपलुण, महाराष्ट्र, आगामी परशुराम कुंड यात्रा, भगवान परशुराम पर आधारित प्रकाशनाधीन पुस्तक, घर-घर परशुराम मूर्ति अभियान, ब्राह्मण आचार संहिता सहित विभिन्न महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा हुई। इस अवसर पर विप्र फाउंडेशन जयपुर के जिला अध्यक्ष महेंद्र कुमार शर्मा ने कार्यक्रम का संचालन किया।