आंध्र प्रदेश की सीमा पर ओड़िसा में अवस्थित महेन्द्र पर्वत पर पाँच हज़ार फीट ऊपर परशुराम चबूतरा है। यहीं भगवान विश्रामरत हैं, ऐसी मान्यता है। यहाँ ऐसी अनुभूति भी हो रही है। हम विप्र फाउंडेशन के कार्यकर्ता यहाँ आज पूजन, हवन, प्रसाद कर नारायण से सर्वमंगल की कामना करेंगे। -विप्र फाउंडेशन, उड़िसा