विप्र फाउंडेशन उदयपुरऔर भगवान श्री परशुराम सर्व बहा समाज समिति की ओर से परशुराम जन्मोत्सव के दूसरे दिन मंगलवार को आयड़ स्थित गंगू कुंड पर गंगा आरती हुई। श्रद्धालु विप्रजनों ने एक हजार दीपक जलाए। कार्यक्रम में विप्र फाउंडेशन महिला प्रकोष्ठ की भी भागीदारी रही।