विप्र फाउंडेशन के संस्थापक व राष्ट्रीय संयोजक श्री सुशील ओझा ने 19 मई 2024 को पूर्वी राजस्थान का दौरा किया। श्री ओझा जयपुर हवाई अड्डे से सड़क मार्ग द्वारा लालसोट होते हुए गंगापुर पहुंचे जहां पर विप्र फाउंडेशन सवाई माधोपुर एवं गंगापुर के कार्यकर्ताओ द्वारा उनका स्वागत किया गया। उसके बाद करौली में विप्र फाउंडेशन जोन 1डी के प्रदेश अध्यक्ष वेद प्रकाश उपाध्याय के घर पहुंचकर परिवार की कुशल क्षेम जानी व कार्यकर्ताओ की बैठक ली।