विप्र फाउंडेशन जोधपुर जोन – 1C की ओर से पौधारोपण महा अभियान के तहत 19 जुलाई, 2024 को फाउंडेशन के पदाधिकारियो ने बीएसएफ जवानों को पांच हजार पौधों का वितरण कर शुरुआत की। विप्र फाउंडेशन के पर्यावरण प्रकोष्ठ प्रभारी मंजू थानवी व नटवर थानवी ने बताया कि बीएसएफ की बटालियन संख्या 117 तथा 35 के जवानों को भूतेश्वर पौधशाला से नीम,आम, बेल, गुलाब सहित विभिन्न प्रजातियों के 5350 पौधों सौपे गए इन पौधों को जैसलमेर स्थित रामगढ़ मरुस्थलीय क्षेत्र में लगाया जाएगा।