16 अगस्त 2024 को इंटरनेशनल सोसायटी फॉर परशुराम कॉन्शसनेस (ISPAC) की राष्ट्रीय संयोजक डॉ हर्षा त्रिवेदी तिरूपति एयरपोर्ट से उतर कर सीधे शहर के हजारों वर्ष प्राचीन भगवान परशुराम मंदिर पहुँची। भारतीय पुरातत्व विभाग के अंतर्गत संचालित इस मंदिर का उज्ज्वल इतिहास है। डॉ त्रिवेदी सहित सात सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल द्वारा परशुराम चरणों में विप्र फाउंडेशन की ओर से समाज और राष्ट्र कल्याणार्थ कामना की गयी। इससे पूर्व तिरूपति आगमन पर संस्था की ओर से श्री भगवान व्यास (राष्ट्रीय महामंत्री), श्री राजेंद्र प्रसाद पारीक (जोन अध्यक्ष), श्री प्रकाश राजपुरोहित (चैप्टर अध्यक्ष, तिरुपति ) श्री राजेन्द्र गौड़, श्री अनिल गौड़ (मंत्री तिरुपति चैप्टर), श्री रामकिशोर पारीक (संरक्षक), श्री शैलेन्द्र मिश्र (कोषाध्यक्ष तिरुपति चैप्टर) ने ISPAC की राष्ट्रीय संयोजक डॉ हर्षा त्रिवेदी का स्वागत किया।