मध्य प्रदेश की सीमा से लगे, राजस्थान के आदिवासी बाहुल्य वाले बांसवाड़ा ज़िले के लोग, विशेषकर ब्राह्मण वर्ग को अनेक प्रकार की चुनौतियों से जूझते रहना पड़ता है। फिर भी इनके सामाजिक संस्कार, सेवा भावना, राष्ट्र प्रेम अतुलनीय है। इनकी चेतना अनुकरणीय है। विप्र फाउंडेशन के बांसवाड़ा ज़िला कार्यकर्ताओं, जिसमें युवा एवं महिला प्रकोष्ठ के कार्यकर्ता भी शामिल थे, की कार्यक्रम में भारी उपस्थिति रही जो संस्था की सक्रियता और कार्यकर्ताओं के समर्पण की द्योतक है। धरातल पर विप्र फाउंडेशन की उपस्थिति वंदनीय है।