दरिद्रनारायण भोजन वाहन, तीस बालकों की शिक्षा हॉस्टल सुविधा और सुख-साधन भंडार के वितरण डिपो की स्थापना जैसे तीन बड़े निर्णयों के साथ स्थानीयजनों की भारी उपस्थिति के बीच सिलीगुड़ी के शिल्पांचल भवन में 15 सितंबर 2024 को विप्र फाउंडेशन की उत्तर बंगाल जोनल ईकाई – 7A का प्रथम शपथ ग्रहण समारोह संपन्न हुआ। समारोह में स्थानीय ब्राह्मण समाज के वरिष्ठजन, युवा, व महिला भारी संख्या में उपस्थित होकर समाज कल्याण के चिंतन और निर्णयों के साक्षी बने। विप्र फाउंडेशन की पश्चिम बंगाल जोन-7 से पृथक कर उत्तर बंगाल जोन-7A की नवीन ईकाई के गठन पर यह शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया। उत्तर बंगाल की इस ईकाई में सिक्किम, भूटान, बिहार के पुर्णिया आदि क्षेत्र को शामिल किया गया है जिससे संगठन का विस्तार और संचालन सुव्यवस्थित हो सके। दार्जिलिंग, जयगाँव, किशनगंज, अलीपुरद्वार, करसियाँग आदि स्थानों से भी ब्राह्मण बंधु पधारे। समारोह के मुख्य अतिथि श्री सुशील ओझा, मुख्य वक्ता डॉ हर्षा त्रिवेदी, विशिष्ट वक्ता श्री संजय शर्मा पार्षद थे। समारोह में समाज के एडवोकेट, चार्टर्ड एकाउंटेंट व संस्थाओं को सम्मानित किया गया। पार्षद श्री संजय शर्मा ने आह्वान किया कि नवीन कार्यकारिणी को पूर्ण सहयोग करते हुए हम सब मिलकर विप्र फाउंडेशन के माध्यम से समाज को नयी ऊँचाइयाँ प्रदान करें। डा टोडरमल तिवाड़ी, अध्यक्ष, रामचन्द्र शर्मा, महामंत्री सहित पूरी टीम को बधाई।