जोधपुर में आयोजित केन्द्रीय विद्यालय की राष्ट्रीय हैण्डबॉल प्रतियोगिता में देशभर से आयी टीमों में जयपुर रीजन की ओर से खेलते हुए पाली जिले ने 17 वर्ष श्रेणी में गोल्ड मेडल एवं 14 वर्ष श्रेणी में सिल्वर मेडल जीता है। दोनों ही श्रेणी में दो राजपुरोहित बहनों का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा। पाली निवासी स्वर्गीय श्रीमान गोरधन सिंह जी रूपावास की पौत्री एवं श्री कल्याण सिंह जी की पुत्री सुश्री विधोतमा एवं सुश्री अंजलि ने राष्ट्रीय स्तर पर समाज, गॉव एवं परिवार का नाम रोशन कर बेटियों की योग्यता का मान बढ़ाया है । विप्र फाउंडेशन परिवार द्वारा दोनों को हार्दिक बधाई एवं उज्ज्वल भविष्य की मंगलकामनाएं !