बेटी दिवस के उपलक्ष्य में विप्र फाउंडेशन महिला प्रकोष्ठ सम्बलपुर ज़ोन 10 द्वारा सेल्फ डिफेंस ट्रेनिंग प्रोग्राम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम मेँ 53 बालिकाओं की उपस्थिति रही। कोच श्री नारायण बारीक़ की 10 शिष्यों की टीम ने लड़कियों को बहुपयोगी दांव पेंच सिखाये। सुश्री शिकृति एवं सुश्री वर्षा ने भी कराटे का डेमो प्रस्तुत किया। मुख्य अतिथि एडवोकेट श्रीमती पुष्पा महापात्र जी ने लड़कियों को साधारण क़ानून की कुछ जानकारी दी एवं सम्बंधित धाराओं के बारे मेँ अवगत कराया। विप्र फाउंडेशन सम्बलपुर के अध्यक्ष जी सहित सभी आदरणीय बड़ों का पूर्ण सहयोग मिला।