विप्र फाउंडेशन जोन-8 असम के शपथग्रहण समारोह में मातृ सम्मान कार्यक्रम किया गया जिसमें विप्र समाज की सत्तर वर्ष से अधिक आयु वाली वरिष्ठ माताओं को शाॅल, विप्र डुपट्टा तथा सम्मान-पत्र-मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। जो माताएं कार्यक्रम के दौरान किसी कारणवश उपस्थित नहीं हो पाईं, विप्र फाउंडेशन असम की प्रदेशाध्यक्ष मंजुलता शर्मा, संगठन महामंत्री अमित पारीक, कार्यकारिणी सदस्य अरविंद पारीक और गुवाहाटी चैप्टर के संगठन महामंत्री रमेश शर्मा तथा गुवाहाटी चैप्टर महिला प्रकोष्ठ से मातृशक्ति ने उनके घर जाकर माताओं को सम्मानित कर उनसे आशीर्वाद लिया। यह क्रम अभी भी जारी है।