सायला में विराट ब्राह्मण द्वि जिला स्तरीय विप्र प्रतिभा महाकुंभ का आयोजन 20 अक्टूबर 2024 रविवार को होगा जिसको लेकर सायला नगर के श्री खेतेश्वर मंदिर परिसर में कार्यक्रम की तैयारियां को लेकर बैठक आयोजित हुई। विप्र प्रतिभा महाकुंभ में जालोर व सांचोर जिले की सैंकड़ों युवा प्रतिभाओं के साथ कई मंत्री व नेतागण भी शिरकत करेंगे