विप्र फाउंडेशन सूरत द्वारा हलपति सेवा संघ संचालित विद्यालय रणत गांव में शुक्रवार 25 अक्टूबर 2024 को सुबह आदिवासी बच्चों के साथ दीपावली मनाने का कार्यक्रम आयोजित किया गया। विप्र बंधुओ द्वारा दीपावली के इस शुभ अवसर पर सैकड़ों आदिवासी बच्चे और बच्चियों को अल्पाहार के साथ कपड़े का वितरण किया गया। जिसमें विफा पदाधिकारी श्री अशोक सारस्वत कड़ोदरा, श्री मीठालाल जी जोशी, श्री दिनेश जी दाधीच, श्री दामोदर जी गौड़, श्री दीपक जी और श्री भगवती पालीवाल एवम् अनेक विप्र जन की उपस्थिति में स्कूल के बच्चों के साथ दीपावली के पर्व को मनाया।