विप्र फाउंडेशन के सरंक्षक व लोक लाडले श्री सत्यनारायण शर्मा जी का लोक सेवा के स्वर्णिम 50 वर्ष पूर्ति पर विप्र फाउंडेशन परिवार द्वारा दिनांक 8 नवंबर 2024 को शाम 6:00 बजे से लोक अभिनंदन समारोह जैनम मानस भवन, विमानतल के पास रायपुर, छ.ग. में आयोजित किया जा रहा है। इसके अलावा अमलीडीह रोड देवपुरी में श्री सत्यनारायण सेवाश्रम के प्रस्तावित भवन का भूमि पूजन भी किया जाएगा।