विप्र फाउंडेशन के सरंक्षक व लोक लाडले श्री सत्यनारायण शर्मा जी के सम्मान में विप्र फाउंडेशन द्वारा 8 नवंबर 2024 को लोक अभिनंदन समारोह जैनम मानस भवन, रायपुर में आयोजित किया गया जिसमें श्री सत्यनारायण शर्मा के राजनीतिक-सामाजिक जीवन की स्वर्ण जयंती पर विप्र फाउंडेशन द्वारा अर्पित पुस्तक “सत्य गाथा” का विमोचन भी किया गया। पुस्तक में श्री सत्यनारायण शर्मा के जुड़े महत्वपूर्ण पहलुओं, उनके व्यक्तित्व, उनके द्वारा किये गए समाज हित के कार्यों व प्रतिष्ठित लोगों के श्री सत्यनारायण शर्मा के प्रति विचारों को संकलित किया गया है।