9 नवंबर 2024 को ‘काके दी हट्टी’ गुवाहाटी में विप्र फाउंडेशन पदाधिकारियों तथा अन्य सदस्यों की उपस्थिति में विप्र फाउंडेशन असम जोन-8 के सहयोग पत्र का ड्राॅ निकाला गया। इसमें लक्की विजेताओं में क्रमशः 1.25 किलोग्राम चाँदी (प्रथम), 750 ग्राम चाँदी (द्वितीय), 500 ग्राम चाँदी (तृतीय), 100 ग्राम के बीस सिक्के (बीस विजेता), 50 ग्राम के बीस सिक्के (बीस विजेता), 20 ग्राम के बीस सिक्के (बीस विजेता) एवं 10 ग्राम के पचास सिक्के (पचास विजेता) पुरस्कार में दिए गए। इसी कार्यक्रम के अंतर्गत हाल ही में संपन्न हुए दीपावली स्नेह-मिलन में प्रस्तुति देने वाले तथा स्नेह-मिलन कार्यक्रम में वोलंटियर बनने वाले लगभग पचास बच्चों को उनके उत्साहवर्धन हेतु मोमेंटो प्रदान कर पुरस्कृत किया गया।