विप्र फाउंडेशन बांसवाड़ा के तत्वावधान में 22 दिसंबर 2024 को बांसवाड़ा के लीयो कॉलेज मैदान में विप्र महिला महाकुंभ और खेलकूद – सांस्कृतिक प्रतियोगिता होगी। इसकी तैयारी और प्रचार प्रसार के लिए पदाधिकारियों ने प्रतापगढ़ का दौरा किया। उन्होंने बताया कि संभाग के तीन जिले बांसवाड़ा, डूंगरपुर और प्रतापगढ़ से 5000 से अधिक महिलाएं महाकुंभ में भाग लेकर एकता का परिचय देंगी। कार्यक्रम में व्यवस्था के लिए विभिन्न समितियों के गठन कर प्रस्ताव रखा गया। आगामी 31 जनवरी को सामूहिक यज्ञोपवीत संस्कार व युवक युवती परिचय सम्मेलन में प्रतापगढ़ जिले से अधिक से अधिक ग्रामीण व शहरी क्षेत्र से विप्र जनों को बांसवाड़ा आने का आमंत्रण भी दिया गया।