धर्मनगरी सिलीगुड़ी में पहली बार सनातन संस्कृति संसद एवं संत समाज द्वारा आयोजित लाखों कंठ से गीता पाठ का भव्य और ऐतिहासिक आयोजन हुआ, जिसमें डेढ़ लाख से अधिक भक्तों की उपस्थिति रही। गीता के पवित्र उद्घोष से सारा सिलीगुड़ी गुंजायमान हो उठा और यह आयोजन धर्म, संस्कृति और एकता का प्रतीक बन गया। इस महान आयोजन की सफलता के लिए सिलीगुड़ी की विभिन्न संस्थाओं और समाज के वरिष्ठजनों ने कई महीनों तक अथक प्रयास किया। इस गीता महाकुंभ में विप्र फाउंडेशन महिला समिति ने भी अपनी छोटी सी भूमिका निभाई। 6 महीने पहले गठित विप्र महिला समिति का एक छोटा सा प्रयास, जिसमें इसे 10000 पानी की बोतल की सेवा देने का सौभाग्य प्राप्त हुआ, जो कि सभी विप्र बहनों के सहयोग से सफल हो पाया।