गर्व है आप पर…..
विप्र फाउंडेशन के अनमोल रत्न हैं श्री सतीश चन्द्र शर्मा। आपने जयपुर में निर्माणाधीन श्री परशुराम ज्ञानपीठ नामक सेंटर फॉर एक्सीलेंस एंड रिसर्च के निर्माण में प्रकल्प संयोजक के रूप में अपना अतुलनीय और अविस्मरणीय योगदान दिया है। विगत चार वर्षों से अपनी सूझ-बूझ, अनुभव, गहराई, संपर्क, समाज निष्ठा, ईमानदारी, निष्पक्षता, दृढ़ता और परिश्रम से श्री सतीश शर्मा जी ने साठ हज़ार स्क्वायर फुट का यह शानदार निर्माण खड़ा करवा दिया है। जिस संस्था के पास प्रिय सतीश जी जैसे समर्पित और संस्कारित कार्यकर्ता होंगे वो संस्था ही समाज को श्री परशुराम ज्ञानपीठ जैसे श्रेष्ठतम अवदान से लाभान्वित करवा नव इतिहास का सृजन कर पायेगी। ईश्वर आपको आरोग्य, ऐश्वर्य व परम यश प्रदान करें।
महावीर प्रसाद शर्मा
चेयरमैन: केंद्रीय परियोजना समिति
विप्र फाउंडेशन