कोलकाता में विप्र भवन निर्माण के लिए श्री बनवारीलाल सोती ने 51 लाख का चेक दिया
वैश्विक स्तर पर ब्राह्मण समाज का प्रतिनिधित्व कर रहे विप्र फाउण्डेशन की गतिविधियों को विस्तार देने की भावना से मध्य कोलकाता में युवा शिक्षा एवं रोजगारोन्मुखी केंद्र की स्थापना के लिए सुप्रसिद्ध समाजसेवी व विफा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री बनवारीलाल सोती ने 51 लाख का एकमुश्त आर्थिक सहयोग प्रदान किया।
शनिवार, १३ फरवरी २०१६ को बंगाल चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इण्डस्ट्री के प्रतिष्ठित सभागार में आयोजित समारोह में विप्र फाउण्डेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री सोती ने कहा कि सशक्त समाज से ही सशक्त राष्ट्र का निर्माण संभव है। अतः हमें युवाओं को शिक्षा एवं रोजगार से जोड़ना ही होगा जिससे समृद्ध समाज का स्वरुप बने। प्रकल्प के लिए अखिल भारतीय गौड़ ब्राह्मण सभा के चेयरमैन व युवा उद्योगपति श्री सुभाष शर्मा ने 11 लाख की राशि देने की घोषणा की।
भूटान से आए फाउण्डेशन के केंद्रीय कोषाध्यक्ष श्री तुलसीराम शर्मा ने कहा कि समाज के युवा वर्ग के लिए विप्र शिक्षा निधि के माध्यम से वृहद स्तर पर कार्य किया जा रहा है। उद्यमशील युवा समाज के नवनिर्माण की दिशा में यह भगीरथ कार्य है।
भुवनेश्वर से आए उद्योगपति व विफा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री जगदीश मिश्रा ने नवम्बर माह में जयपुर में विप्र फाउण्डेशन द्वारा आयोजित किये जा रहे ग्लोबल बिजनेस समिट में अधिकाधिक संख्या में उपस्थित होने के लिए युवा एवं उद्यमशील विप्र बन्धुओं का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि ऐसे अनेक अवसरों का अनुसंधान करके युवा बन्धुओं को उद्यमशील बनाना आवश्यक है।
लखनऊ के मेयर एवं भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री दिनेश शर्मा ने कहा कि पिछले दिनों सूरत में आयोजित विप्र महाकुम्भ में उन्हें संस्था के संयोजक श्री सुशील ओझा के आमंत्रण पर जाने का अवसर मिला। उस अवसर पर उमड़ी संख्या व उनमें अपार उत्साह देखकर उन्हें समाज की जागरूकता एवं कर्मठता का सुखद अनुभव हुआ। श्री शर्मा ने कहा कि विप्र फाउण्डेशन से जुड़े लोगों में समाज नव निर्माण का जो जज्बा है, वह अद्भुत है। उन्होंने कहा कि ब्राह्मण समाज केवल अपने लिए नहीं सोचता, हम समग्र समाज के विकास एवं प्रगति की कामना रखते हैं। भारत का युवा वर्ग तेजस्वी है और अब वह करवट ले चुका है।
विप्र फाउण्डेशन के राष्ट्रीय संयोजक श्री सुशील ओझा ने अपने सम्बोधन में फाउण्डेशन के उद्देश्य और उपलब्धियों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि संस्था ने अब तक 624 बच्चों को उच्च शिक्षा के लिए व्याजरहित ऋण अथवा शिक्षा प्रोत्साहन राशि प्रदान की है। उन्होंने कहा कि फाउण्डेशन ने 2680 परिवारों को स्वास्थ्य बीमा कार्ड दिए हैं। श्री ओझा ने कहा की नवम्बर में जयपुर में होने वाला ग्लोबल बिजनेस समिट विप्र फाउण्डेशन का एक भगीरथ उपक्रम है, जिसमें देश-विदेश से विप्र समाज के सैंकड़ों प्रतिष्ठित एवं युवा उद्यमी शामिल होंगे। विभिन्न क्षेत्रों के जानकर लोग नवागत उद्यमियों को प्रोत्साहित करेंगे। श्री ओझा ने कहा कि विप्र समाज में अंतरउपजातीय विवाह को प्रोत्साहित करने के कार्य भी किए जा रहे हैं। इस हेतु शीघ्र ही विप्र वेडलॉक.कॉम नाम से वेबसाइट सेवा शुरु की जाएगी। उन्होंने कहा कि जयपुर में फाउण्डेशन ने चाणक्य सेंटर फॉर स्किल डेवलपमेंट एण्ड इंटरप्रोन्योरशप की स्थापना की दिशा में प्रयत्न प्रारम्भ कर दिये हैं।
फाउण्डेशन के राष्ट्रीय मंत्री श्री भरतराम तिवाड़ी ने अपने सम्बोधन में समाज के सशक्तीकरण को राष्ट्रनिर्माण की दिशा में महत्वपूर्ण कड़ी बताया और कहा कि विप्र फाउण्डेशन हमेशा से वृहद समाज की प्रगति का लक्ष्य लेकर काम करता आ रहा है।
सभा की अध्यक्षता फाउण्डेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री बनवारीलाल सोती ने की। प्रारम्भ में श्रीमती दुर्गा व्यास, श्रीमती रीना जोपट, श्रीमती ललिता जोशी, श्रीमती सुलेखा शर्मा ने सरस्वती वन्दना प्रस्तुत की। मंच पर पार्षदद्वय श्रीमती मीना पुरोहित, श्री विजय ओझा, राजस्थान पत्रिका के सम्पादक श्री राजीव हर्ष व राजस्थान ब्राह्मण संघ के पूर्व अध्यक्ष श्री सत्यनारायण आसोपा भी विराजित थे। सर्वश्री विष्णु शर्मा, नवीन जोशी, दिलीप सिखवाल, प्रदीप सुंठवाल,आशु महाराज, स्वयंप्रकाश पुरोहित, नरेंद्र जोशी, महेंद्र सुबकेवाल, मुल्तान पारीक, लूणकरण शर्मा, अमित शर्मा आदि ने समारोह को सफल बनाने में महत्ती भूमिका निभायी।