जयपुर, 12 फ़रवरी, 2017। देवपूजन के पश्चात् जयपुर के रामबाग पैलेस स्थित जयगढ़ हॉल में विश्व के सभी विप्र उद्यमियों को एक सूत्र में जोडऩे, आपसी सहभागिता बढ़ाने तथा व्यापारवृद्धि के साथ नए अवसरों की खोज के उद्देश्य से “वी टू वी (विप्र टू विप्र)” मोबाइल एप्प की लांचिंग मुख्य अतिथि फिल्म निर्माता-निर्देशक एवं अभिनेता सतीश कौशिक द्वारा की गयी। कौशिक ने फिल्म उद्योग में विप्रजनों के जुड़ाव के विचार भी साझा किए। मोबाइल एप्प की प्रस्तुति श्री अमित शर्मा कोलकाता द्वारा की गयी । श्री शर्मा ने बताया कि यह एप्प V 2 V विप्र को विप्र से जोड़ेगा। इस एप्प में विप्र उद्योगी या व्यवसायी की पूर्ण जानकारी उपलब्ध रहेगी। जिससे व्यवसायिक अवसर उपलब्ध होंगे और उनका लाभ लिया जा सकेगा। श्री अमित शर्मा ने इस एप्प को डाउनलोड करने एवं इससे जुड़ने तथा इसको उपयोग में लाने के तरीकों की पूर्ण जानकारी साझा की और उसी समय बहुत से लोगों को मौके पर डाउनलोड करवाया। इस अवसर पर उत्तरप्रदेश के पूर्व राज्यपाल बी.एल.जोशी, विफा के मुख्य संरक्षक सत्यनारायण शर्मा, हास्य कवि पद्मश्री सुरेन्द्र शर्मा, महंत कैलाश शर्मा, पूर्व मंत्री ममता शर्मा, सांसद सी.पी.जोशी, जस्टिस महेश शर्मा,पूर्व सांसद महेश जोशी,कुलदीप राजपुरोहित सहित अनेक गणमान्य विप्र नौकरशाह, उद्योग जगत एवं राजनीति से जुड़े प्रतिभागी मौजूद थे। सर्व उत्कर्ष आयोजन के चेयरमैन सुनील तिवाड़ी ने बताया कि इस मोबाइल एप्प के माध्यम से वी टू वी (विप्र टू विप्र) विप्र उद्यमी जुड़ सकेंगे। तिवाड़ी ने बताया कि यह मोबाईल एप्प रोजगार के क्षेत्र में उद्यमियों एवं युवाओं के बीच परस्पर संवाद-सेतु के रुप में कार्य करेगा। इस अवसर पर उत्तरप्रदेश के पूर्व राज्यपाल बी.एल.जोशी, विफा के मुख्य संरक्षक सत्यनारायण शर्मा, हास्य कवि पद्मश्री सुरेन्द्र शर्मा, महंत कैलाश शर्मा, पूर्व मंत्री ममता शर्मा, सांसद सी.पी.जोशी, जस्टिस महेश शर्मा,पूर्व सांसद महेश जोशी,कुलदीप राजपुरोहित सहित अनेक गणमान्य विप्र नौकरशाह, उद्योग जगत एवं राजनीति से जुड़े प्रतिभागी मौजूद थे।