जयपुर, 12 फ़रवरी, 2017। रामबाग पैलेस के फ्रंट लॉन में भारतीय प्रशासनिक सेवाओं का राष्ट्र निर्माण में योगदान विषयक टॉक शो में करौली कलेक्टर मनोज शर्मा, आईएएस विपिन शर्मा व रिटायर्ड आईएएस दामोदर शर्मा भरत कुमार रंगा (मुम्बई), सुमित पारीक (बेंगलूरू), उमेश शर्मा (औरंगाबाद) व चिंतन बख्शी (जयपुर) ने युवाओं के साथ संवाद किया। साथ ही टॉक शो में स्किल डवलपमेंट, ई-कॉमर्स व जीएसटी पर विषय विशेषज्ञ-वक्ताओं ने अपने-अपने विचारों का आदान-प्रदान किया। ओएसीस के सीईओ श्री चिन्तन बक्शी ने Start up policy of Government of Rajasthan विषय पर अत्यन्त उपयोगी टॉक शो हुआ। अहमदाबाद एवं राजस्थान सरकार के संयुक्त उपक्रम स्टार्ट अप ओएसीस के बारे में विस्तार से बताते हुए चीफ़ आपरेटिंग आफ़िसर श्री चिन्तन बक्शी ने आह्वान किया कि नये नये आइडियाज़ के साथ आने वाले युवाओं का हमारे संस्थान में स्वागत है, जहाँ हम आपको अपने सपने पूरे करने में सर्वप्रकार सहयोग करेंगे। चार्टड अकाउंटेंट श्री उमेश शर्मा, औरंगाबाद ने GST पर हुए अप क्लोज़ को सम्बोधित किया और आपने सहज और सरल शब्दों में GST से जुड़े विभिन्न पहलुओं पर अपना पक्ष रखा। देश के सुविख्यात संस्थान भारतीय स्किल डेवल्पमेंट केम्पस BSDC के अध्यक्ष ब्रिगेडियर (डॉ) सुरजीत पाबला ने विषय से जुड़ी अनेक महत्वपूर्ण जानकारी श्रोताओं को दी। संस्थान के डायरेक्टर श्री नयन जोशी जी ने विप्र फ़ाउण्डेशन के माध्यम से आने वाले योग्य युवाओं को हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया है। वरिष्ठ सीए श्री पी.पी.पारीक, पार्टनर एस. भण्डारी एण्ड कंपनी, जयपुर और DHFL दिवान हाउसिंग फ़ॉइनेंस लि० के CFO श्री सन्तोष शर्मा का भी उदबोधन हुआ।श्री रामसिंह राजपुरोहित ने शो का प्रभावी होस्ट कर लोगों को मंत्र मुग्ध कर दिया।