जयपुर, 12 फ़रवरी, 2017। सांय 4. 45 बजे जयपुर के रामबाग पैलेस स्थित जयगढ़ हॉल में हास्य और व्यंग में दिल में उतर जाने वाली शिक्षा देने में माहिर विश्व के महान हास्य कवी, हास्यसम्राट पदमश्री सुरेंद्र शर्मा ने लोगों को खूब गुदगुदाया। चिरपरिचित शैली में श्री शर्मा ने व्यापारियों और नोकरीपेशा नवयुवकों को नसीहत दी कि आप अपने कर्मस्थान को देवस्थान समझें और अपने कार्य को पूजन। अपने प्रचार प्रसार से कोषों दूर श्री शर्मा ने आज के बिखरते परिवार पर चिंता जताते हुए एक प्रभावशाली और अमिट छाप छोड़ देनेवाली “मेरा घर बहुत बड़ा था” कविता सुनाई। उन्होंने कई हास्य, उपहास और व्यंग से ओतप्रोत चुटकले सुनाए किन्तु प्रत्येक चुटकलों में एक गहरी शिक्षा थी, जो लोगों के ह्रदय में गहराई तक उतर गयी।