जयपुर, 12 फ़रवरी, 2017। आज धरा पर एक नया सूर्य उगा है,जो विप्र समाज के लिए नए कीर्तिमान और एक नया इतिहास रचेगा इसमे कोई संदेह नही है। आज के बाद विप्र समाज का सर गर्व से और ऊंचा हो जायेगा । राजस्थान की राजधानी जयपुर में ब्राह्मण समाज के वैश्विक संगठन विप्र फाउण्डेशन [विफा] के तत्वावधान में सर्व उत्कर्ष-बिजनेस सम्मिट कार्यक्रम का रामबाग पैलेस में उल्लासपूर्ण माहौल में रविवार को आगाज हुआ। देशभर से विप्र समाज की दिग्गज हस्तियों, युवाओं ने बड़ी संख्या में इस वैचारिक और व्यावसायिक उत्थान के अद्भुत कार्यक्रम में शिरकत की। वहीं प्रदेश के अनेक ब्राह्मण संगठनों के पदाधिकारियों की भागीदारी ने आयोजन को सार्थक बताते हुए युवा पीढ़ी के लिए सराहनीय एवं अभिनव कदम बताया। इस अवसर पर विप्र फाउण्डेशन द्वारा व्यापारिक मापदण्डों को अन्तर्राष्ट्रीय स्तर तक ले जाने के लिए विप्र चैम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इण्डस्ट्री (वीसीसीआई) की विधिवत् स्थापना की गयी। इस अवसर पर वक्रांगी ग्रुप के सीएमडी दिनेश नंदवाना व बैधनाथ के सीएमडी सुरेश शर्मा, श्रेय के सी.ई. ओ. श्री डी. के. व्यास, धन्वन्तरी ग्रुप के चैयरमेन श्री राजेंद्र खंडेलवाल, एलेक्ट्रोप्लाज़ा के श्री संजय सुरोलिया आदि ने बतौर अतिथि शिरकत की। इस अवसर पर उत्तरप्रदेश के पूर्व राज्यपाल बी.एल.जोशी, विफा के मुख्य संरक्षक सत्यनारायण शर्मा, हास्य कवि पद्मश्री सुरेन्द्र शर्मा, महंत कैलाश शर्मा, पूर्व मंत्री ममता शर्मा, सांसद सी.पी.जोशी, जस्टिस महेश शर्मा,पूर्व सांसद महेश जोशी, कुलदीप राजपुरोहित सहित अनेक गणमान्य विप्र नौकरशाह, उद्योग जगत एवं राजनीति से जुड़े प्रतिभागी मौजूद थे। विप्र फाउण्डेशन पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय श्रोत्रिय, विप्र जयघोष के प्रधान संपादक श्रीकांत पाराशर, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बाबूलाल पारीक, धर्मनारायण जोशी सहित देश के सभी प्रदेशों के प्रमुख पदाधिकारियों तथा राजस्थान के प्रत्येक जिले से बड़ी संख्या में उद्यमियों-युवाओं ने भागीदारी निभायी। राष्ट्रीय सचिव पवन पारीक एवं विफा युवा मंच के प्रदेशाध्यक्ष बलदेव व्यास की टीम ने पंजीयन किया। सभी आगंतुकजनों का स्वागत विफा जयपुर जोन के अध्यक्ष देवीशंकर शर्मा व महामंत्री राजेश कर्नल ने किया जबकि आभार ज्ञापन सर्व उत्कर्ष के चेयरमैन सुनील तिवाड़ी ने जताया।