भूटान, 27 अप्रैल 2017। सप्ताह भर से श्री परशुराम जन्मोत्सव का उत्साह चरम पर है और अनेक स्थानों पर विप्र फ़ाउण्डेशन की इकाइयों द्वारा जगह-जगह श्री परशुराम जन्मोत्सव का आयोजन उल्लास पूर्वक किया जा रहा है। सीकर में महिलाओं द्वारा ऐतिहासिक शोभायात्रा निकाली गयी। एक जैसे लाल कसूमल परिधान में महिलाओं की भारी उपस्थिति समाज के उत्साह को परिलक्षित कर रही थी। श्रीमती मंजू लाटा एवं उनकी पूरी टीम बधाई की पात्र हैं। नोहर की गलियाँ भी आज परशुराम की जय जयकार के गगनभेदी नारों से गूँज उठी। शोभायात्रा में युवाओं की उल्लेखनीय मौजूदगी रही। गाजे बाजे के साथ रथ पर भगवान को विराजमान कर शोभायात्रा ने परिभ्रमण किया। सूरत का उत्साह तो इसबार देशभर में चर्चा का विषय है। युवाओं ने यहाँ जिस शालीनता एवं जोश के साथ विविध आयोजन किये है, वे क़ाबिले तारीफ़ ही नहीं अनुकरणीय भी हैं। आज बेटी बचाओ की थीम पर आधारित नुक्कड़ नाटक अत्यन्त प्रभावी रहा। विप्र युवा टीम को ख़ूब बधाई। विफा द्वारा श्री परशुराम जयन्ति के आयोजनों के समाचार जगह-जगह से मिल रहे है। कोलकाता, चेन्नई, बंगलुरु, जयपुर, उदयपुर, बीकानेर, हनुमानगढ़, पीलीबंगा, पल्लू, आबूरोड, झालावाड़, संगरिया, जोधपुर, पाली, नागौर इत्यादि अनेक जगहों से समाचार मिल रहे है।कल भगवान का प्राकट्य दिवस है। हम ब्राह्मणों के लिये सर्वोत्तम एवं पवित्रतम दिवस है। अपने अपने घरों में भी पूजन करना है साथ ही सार्वजनिक आयोजनों में अवश्य उपस्थिति देनी है। कल का दिन हमारे गौरव की पराकाष्ठा प्रदर्शित करने का दिन है। स्वयं, परिवार एवं इष्ट मित्रों सहित भागीदारी निभायें।
जय परशुराम
टी.आर.शर्मा,
महासचिव, विप्र फ़ाउण्डेशन