कोलकाता, 28 जुलाई 2017 । यह सच है कि पवित्र संकल्प एवं दृढ़ निश्चय से किसी भी कार्य हेतु आगे बढ़ा जाये तो सफलता स्वयं क़दम चूमती है। इसका जीवन्त उदाहरण है – विप्र फ़ाउण्डेशन। अल्पावधि में जिस प्रकार संस्था सफलता की ओर अग्रसर हो रही है, यह स्पष्ट है की भगवान श्री परशुराम का हम पर पूर्ण आशीर्वाद है। एक के बाद एक उपलब्धियों के नये अध्याय नित जुड़ते देख सम्पूर्ण ब्राह्मण समाज में ख़ुशी की लहर है। स्थापना के समय से ही तीन सौ स्क़वायर फ़िट के भाड़े के स्थान पर संस्था का मुख्य कार्यालय चल रहा है। किसी भी संस्था का निज स्थान अत्यन्त आवश्यक है जिससे संगठन को स्थायित्व एवं समाजजनों को गौरव बोध हो सके। इस स्वप्न को साकार करने हेतु राष्ट्रीय अध्यक्ष महामना प्रिय श्री बनवारीलालजी सोती ने लगभग डेढ़ वर्ष पूर्व मुख्यालय एवं अतिथि गृह निर्माण के निमित्त ५१ लाख की धनराशि प्रदान की। कार्यालय हेतु एक प्रस्तावित निर्माण में स्थान बुक भी कर दिया गया। परन्तु माँ वसुधा विप्र फ़ाउण्डेशन को सीधे अपनी गोद में ही स्थान देना चाहती थी। निज ज़मीन पर भवन होने की नियती थी। उपरोक्त प्रस्तावित निर्माण में आकस्मिक बाधाओं के चलते अप्रत्याशित विलम्ब होता देख विकल्प की तलाश शुरू करनी पड़ी। विप्र फ़ाउण्डेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रद्धेय बनवारीलाल जी सोती ने संस्था की ज़रूरतों एवं कार्यकर्ताओं की भावनाओं का सम्मान करते हुए एक स्तुत्य संकल्प लिया। उन्होंने कोलकाता के भवानीपुर में अपनी एक कट्ठा ज़मीन, उस पर निर्मित तीन माले का भवन, फ़र्नीचर सहित व सम्पूर्ण नवीन सौंदर्यीकरण के साथ समाज को प्रदान करने का निर्णय लिया। इस कार्य बाबत पूर्व में प्रदत्त ५१ लाख की राशि की वजाय आप अब लगभग २.५० करोड़ के मूल्य का भवन समाज को समर्पित कर रहे हैं और ये संभव हुआ है एक महामना उदार व्यक्तित्व, फाउंडेशन के अध्यक्ष श्री बनवारी लाल जी सोती के अभूतपूर्व निर्णय से..धन्य है वो माँ जिन्होंने ऐसे विराट हृदयी, विप्र हितैषी एवं परोपकारी सपूत को जन्म दिया। विप्र शिरोमणि बनवारीलालजी शतायु होवें, स्वस्थ रहें, सदैव गौरव शिखर पर आरूढ़ रहें, यही कामना है। विप्र फ़ाउण्डेशन द्वारा १९/ए, राय स्ट्रीट, कोलकाता स्थित इस मुख्यालय भवन का नामकरण सोतीजी की दिवंगत माताजी श्रद्धेय केशर देवी सोती के नाम से करने का निश्चय किया गया है। “केशर कुंज” नाम से इस भवन को जाना जायेगा। आगामी १३ अगस्त २०१७ को गोधाम महातीर्थ पथमेड़ा के संत गोऋषि स्वामी श्री दत्तशरणानन्दजी महाराज इस नवीन मुख्यालय भवन में देव दीप प्रज्ज्वलित करेंगे। युगपुरुष भाई श्री बनवारीलालजी सोती का आभार, अभिनंदन।