कोलकाता, 12 अगस्त 2017। विप्र फाउण्डेशन की वार्षिक साधारण सभा में “वैद्य पण्डित रामनारायण शर्मा विप्र हायर एजुकेशन कोलैबोरेशन स्कीम” की रिपोर्ट पेश करते हुए डॉ. महेन्द्र कुमार शर्मा ने कहा कि इस योजना से उच्च शिक्षार्थियों में जोश है और आर्थिक कारणों से शिक्षा से बंचित नहीं है। अब तक इस स्कीम के तहत जिनकी मदद पाने वालों में कोई डॉक्टरेट कर रहा है तो कोई बैचलर, एम्.टेक, सिविल सर्विसेज, मेडिसिन, इंजीनियरिंग, मैनेजमेंट, एयर-फाॅर्स, चार्टर्ड एकाउंटेंसी, कम्पनी सेक्रेटरी में अपना कैरियर बना रहा है। अब तक 156 शिक्षार्थियों को 98 लाख रुपये दिए जा चुके है और उनमे से 57 शिक्षार्थियों रिफंड करना भी चालू कर दिया है और बाकि 99 शिक्षार्थियों में से 17 शिक्षार्थियों ने अपना पूरा पैसा लौटा दिया है जो कि 945000/- रुपये है। डॉ. महेन्द्र कुमार शर्मा ने कहा कि विप्र फाउंडेशन परिवार वैद्यनाथ परिवार का हृदय से आभार जताता है जिन्होँने वैद्य पण्डित रामनारायण शर्मा की स्मृति में 1000000/- रुपये और पौत्री कादंबरी शर्मा द्वारा 200000/- रुपये की राशि “वैद्य पण्डित रामनारायण शर्मा विप्र हायर एजुकेशन कोलैबोरेशन स्कीम” के लिए अनुदान दिये है।