कोलकाता 13 अगस्त 2017। कोलकाता स्थित कलामंदिर में स्वतंत्रता की वर्षगांठ के अवसर पर राष्ट्र प्रेम, राष्ट्रीयता राष्ट्र वैभव के संवर्धन हेतु 13 अगस्त 2017 को सायं 5 बजे “शंखनाद” नामक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के प्रधान अतिथि पश्चिम बंगाल के महामहिम राज्यपाल श्री केशरीनाथ त्रिपाठी थे। कोलकाता की नामी-गिरामी हस्तियों श्री राजेन्द्र खंडेलवाल, श्री अशोक पारीक, पत्रकार श्री प्रकाश चण्डालिया, श्री महावीर बजाज, श्री सज्जन भजनका, श्री रवि पोद्दार, श्री बनवारीलाल शर्मा, श्री हरिकिशन चौधरी, श्री रविन्द्र चमड़िया, श्री दीपक जालान, सज्जन बंसल, श्री हेमंत कनोड़िया, श्री विकास माधोगड़िया, श्री तरनजीत सिंह, श्री प्रहलादराय अग्रवाल, श्री कुंजबिहारी अग्रवाल सहित खचाखच भरे ऑडिटोरियम में महामहिम राज्यपाल श्री केशरीनाथ त्रिपाठी ने विप्र फाउण्डेशन के राष्ट्रीय समन्वयक श्री सुशील ओझा को “फ़्रेण्ड्स आफ़ कोलकाता” के लिये सम्मानित किया। इस अवसर पर राष्ट्रभक्ति से ओत-प्रोत कवि सम्मलेन का आयोजन किया गया जिसमें देश के जाने-माने कवि डॉ. हरिओम पंवार, श्री गजेन्द्र सोलंकी, श्री वेदवृत वाजपेयी, डॉ. कविता किरण, डॉ. सुमन दुबे ने राष्ट्रभक्ति और वीररस की कविताओं से समां बांध दिया। विप्र फाउंडेशन युवा मंच व शर्मा हॉस्पिटल भुवाणा के सामुहिक प्रयास से रक्तदान शिविर में 104 यूनिट ब्लड का रक्तदान हुआ ।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री धर्मनारायनजी जोशी व प्रदेश अध्यक्ष के के शर्मा प्रदेश महासचिव श्री लक्ष्मी कान्त जी जोशी शहर अध्यक्ष श्री हिम्मत जी नागदा शर्मा हॉस्पिटल की निर्देशक श्रीमती कुसुम शर्मा निर्देशक श्री धवल शर्मा व प्रदेश सचिव श्री मुकेश जोशी युवा शाखा अध्य्क्ष श्री भूपेंद्र मेनारिया श्री भुपेश चौबीसा व इस मौकेपर श्री अनिल चितोड़ा जी व श्री श्याम सुन्दर जी शर्मा व कई गणमान्य लोग उपस्थित थे ।