बीकानेर, 12 अक्टूबर 2017। प्रत्येक महीने के दो दिन संगठन के लिये प्रवास पर रहने की शृखला में विप्र फाउण्डेशन के राष्ट्रीय समन्वयक श्री सुशील ओझा ने इस बार चूरु एवं बीकानेर के ग्रामीण क्षेत्रों का दौरा किया। गाँवों-छोटे शहरों में संगठन का कार्य करने वाले महान कर्मवीरों से रूबरू हो कर संगठन और समाज के हित के लिए सार्थक चर्चाएं की। बीकानेर जिले की नोखा तहसील के अध्यक्ष श्री भँवरलाल सुरावत के नेतृत्व में सभी सक्रिय सदस्यों से सीखो और कमाओ योजना पर चर्चा हुई। प्रिय पवनजी के रोड़ा रोड स्थित नूतन गृह में प्रवेश पर उन्हें बधाई देकर मुँह मीठा किया। बीकानेर के ज़िला कार्यालय पर श्री भँवर पुरोहित की अध्यक्षता में युवा टीम से रु-ब-रु होकर भावी कार्यकर्मों की रूपरेखा निश्चित की। नवंबर महीने के प्रथम सप्ताह में बीकानेर में सारथी कैरियर काउन्सिलिंग कार्यक्रम आरम्भ करना तय हुआ। राजगढ़ तहसील के जनप्रिय अध्यक्ष बहुमुखी प्रतिभा के धनी, तीस वर्षीय भाई दुलीचन्दजी भटोड़ के सड़क दुर्घटना में हुए आकस्मिक निधन पर उनके पैतृक गाँव भटोड़ जाकर परिवारजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की। राजगढ़ में पदाधिकारीगण के साथ मुलाक़ात कर ज़िला के युवा अध्यक्ष श्री मुकेश रामपुरा के नेतृत्व में हो रहे शानदार कार्यों की जानकारी ली। प्रदेश अध्यक्ष श्री ताराचंदजी सारस्वत ने ओजस्वी मार्गदर्शन दिया। पहाड़सर नामक भारत के एक ऐसे गाँव की माटी को नमन किया जिस गाँव के सभी घरों से कम से कम एक व्यक्ति आवश्यक रूप से फ़ौज में सेवारत हुआ है। लगभग चार सौ घरों की आबादी वाले इस प्रणम्य गाँव के सैकड़ों जवानों ने देश की रक्षार्थ अपने प्राणों की क़ुर्बानी दी है। चूरु के सोती भवन में बड़ी संख्या में पधारे शहर के विशिष्ट एवं सक्रिय महानुभावों से वार्तालाप कर विप्र फ़ाउण्डेशन की प्रस्तावित जिला कार्यकारिणी का ख़ाका तैयार किया। प्रदेश सह संयोजक श्री विनोद अमन ने एडवोकेट श्री दिनेश दाधीच को चूरु जिले का प्रभारी नियुक्त करते हुए एक सप्ताह में टीम चूरु घोषित करने का निर्देश दिया। जयपुर में विप्र चेंबर आफ कामर्स एण्ड इण्डस्ट्री के जयपुर चैप्टर की स्थापना हेतु अब तक हुई प्रगति का जायज़ा लेने हेतु टीम वीसीसीआइ के साथ बैठक ली। अध्यक्ष श्री सुनील तिवाड़ी ने आश्वस्त किया की आगामी दस दिनों में पदाधिकारीयों की घोषणा एवं प्रथम बोर्ड मीटिंग का आयोजन कर लिया जायेगा।