कोलकाता, 13 सितम्बर 2018। विप्र फाउण्डेशन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और विप्र शिक्षा निधि के प्रभारी श्री महावीर प्रसाद सोती की ने आज बुद्धि दाता भगवान श्री गणेश के जन्मदिवस पर विप्र शिक्षा निधि अभियान-II की शुरुआत की और विप्र फाउंडेशन की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य श्री प्रताप सिंह राजपुरोहित ने विफा की विप्र शिक्षा निधि में पहल कर शिक्षा स्तम्भ के रूप में अपने आपको जोड़ते हुए 1 लाख रुपए की राशि का सहयोग प्रदान की। श्री महावीर प्रसाद सोती ने बताया कि अविरल चलने वाले इस अभियान में हर दिन कोई एक सदस्य शिक्षा स्तम्भ, शिक्षा सरंक्षक, शिक्षा पोषक या शिक्षा प्रेरक के रूप में विप्र शिक्षा निधि से जुड़ेगा। श्री सोती ने बताया कि विप्र शिक्षा निधि अभियान-I में १,११,११,१११ रुपयों की राशि एकत्रित हुई थी जो अभियान-II में उससे कहीं ज्यादा होगी, ऐसा विस्वास है।
दूसरी तरफ इसी शुभ अवसर और गणेश चतुर्थी के शुभ दिन पर वैद्य पण्डित रामनारायण शर्मा विप्र उच्च शिक्षा सहयोग योजना के अंतर्गत 192वीं फाइल को स्वीकृत किया गया है। झुंझुनू जिले की मूल निवासी एक अत्यन्त ही होनहार बिटिया को 25000/- की सहयोग राशि की प्रथम किश्त का चेक प्रेषित किया गया है। मुंबई के ठाणे निवासी यह युवती डा. भानू बेन नानावटी कॉलेज से फॉर्मेसी के प्रथम वर्ष की छात्रा है। विप्र फाउंडेशन की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य श्री गुलजारीलाल शर्मा के माध्यम से संस्था तक पहुंची इस बिटिया के उज्ज्वल भविष्य की हम कामना करते है।