जयपुर, 7 अक्टूबर 2018। जयपुर के मानसरोवर स्थित होटल प्रिंस में प्रदेशाध्यक्ष श्री देवीशंकर शर्मा की अध्यक्षता में प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक रखी गयी। इस अवसर पर सत्र २०१८-२० की कार्यकारिणी में बदलाव किया गया। जिसमे अधिवक्ता हनुमान शर्मा को प्रदेश सचिव का पदभार सौंपा गया। श्री दयानन्द पंचोरी, श्री विनोदविहारी भरद्वाज और श्री सुशील कुमार शर्मा को कार्यकारिणी सदस्य नियुक्त किया गया। श्री रतनलाल शर्मा को जयपुर देहात पश्चिम का अध्यक्ष बनाया गया वहीँ श्री श्याम शर्मा को जयपुर शहर का जिला महामंत्री नियुक्त किया गया। श्री अंकेश महर्षि को जयपुर शहर श्रीमती मंजु पारीक को जोन-१ की महिला प्रकोष्ठ की प्रदेशाध्यक्ष का पदभार दिया गया और श्री संतोष नवहाल को युवा प्रकोष्ठ का प्रदेश महासचिव के पद पर नियुक्ति की गयी। महिला प्रकोष्ठ भरतपुर की जिलाध्यक्ष का पदभार श्रीमती बबिता शर्मा को सौंपा गया। इसी क्रम में अधिवक्ता जुगनू शर्मा को टोंक जिला का जिला महामंत्री का पदभार दिया गया। इस अवसर पर राष्ट्रीय महामंत्री श्री पवन पारीक, राष्ट्रीय सचिव श्री विनोद अमन, विफा जाने-१ के प्रदेशाध्यक्ष श्री देवीशंकर शर्मा, प्रदेश महामंत्री श्री राजेश कर्नल और श्री सतीश शर्मा, श्री दिनेश अंबरीश, जिलाध्यक्ष श्री केदार शर्मा, श्री संतोष नवहाल, श्री बल्देव व्यास, श्री राजबिहारी शर्मा, श्री अंकेश महर्षि, श्री कमल शर्मा, श्री प्रशांत पारीक, श्री लक्षित पारीक, श्री विरेन्द्र शर्मा, श्री बनवारी तिवाड़ी, भरतपुर से श्री गंगाराम पाराशर, युवा प्रकोष्ठ के प्रदेशाध्यक्ष श्री मनोज भरद्वाज, भरतपुर जिलाध्यक्ष श्री नेमीचन्द मुद्गल, श्री नीलेश, श्री राकेश आदि उपस्थित थे।