जयपुर, 7 अक्टूबर 2018। विप्र फाउंडेशन जोन-1के अध्य्क्ष पंडित देवी शंकर जी शर्मा की अध्य्क्षता में जयपुर स्थित परशुराम मार्ग में पार्क क्लासिक होटल में विप्र प्रिमियर लीग की प्रथम बैठक का आयोजन किया गया। 03 जनवरी से 12 जनवरी,2019 को जयपुर में आयोजित विप्र प्रिमियर लीग की प्रथम बैठक की अध्यक्षता करते हुए प्रदेश अध्यक्ष पंडित देवीशकर शर्मा ने कहा कि खेलकूद व्यक्ति के दिल और दिमाग को स्वस्थ और सक्रिय रखने में मदद करता है। नकारात्मक ऊर्जा को दूर कर खिलाड़ी में सकारात्मक ऊर्जा का संचार करता है। खेल मजबूत, आत्मविश्वासी ओर कुशल बनाता है तथा उसके मानसिक एवम शारीरिक विकास ओर चरित्र निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। कार्यक्रम का उद्देश्य बताते हुए श्री शर्मा ने कहा कि प्रतिभा तराशने के साथ युवाओं को विप्र फाउंडेशन की गतिविधियों को अवगत करवाना ओर फाउंडेशन से जोड़ना है। कार्यक्रम के मुख्यातिथि के रूप में श्री अम्बरीष जी तिवाड़ी- जयपुर , श्री सुंदर जी पारीक, प्रदेश महामंत्री एडवोकेट राजेश कर्नल, विप्र फाउंडेशन के राष्ट्रीय महामंत्री श्री पवन पारीक, जोन 1 के प्रदेश महामंत्री श्री सतीशचन्द्र शर्मा एव जयपुर जिला अध्य्क्ष श्री केदार शर्मा थे। मीटिंग का संचालन डॉ ज्योति जोशी जी ने किया। श्री बलदेव व्यास, समन्वयक, श्री अंकेश महर्षि, श्री विशाल पारीक, श्री लक्षित पारीक, श्री गौरव पारीक, श्री बनवारी तिवाड़ी, श्री कपिल तिवाड़ी, श्री शुभम पारीक एव खेलप्रकोष्ठ के प्रदेश सहसंयोजक श्री प्रशान्त पारीक ने बैठक में भाग लिया। इससे पूर्व श्री देवीशंकर जी शर्मा, श्री अम्बरीष जी तिवाड़ी एवम श्री सुंदर जी पारीक ने गणेश जी की प्रतिमा के आगे दिप प्रज्वलित कर एव माल्यर्पण कर मीटिंग की शुरुआत की। उसके पश्चात डॉ ज्योति जोशी द्वारा मीटिंग में उपस्तिथ सभी महानुभावो का परिचय दिया गया श्री पवन जी पारीक द्वारा विप्र फाउंडेशन के किर्याकलापो की विस्तृत जानकारी उपलब्ध करवाई गई एवम उसके पश्चात स्पोर्ट्स प्रकोष्ठ के संयोजक श्री प्रशान्त पारीक ने विप्र प्रिमियर लीग का विस्तरित ब्यौरा एव आयोजन के आय व व्यय के पूर्ण प्रस्ताव सभासदों के समक्ष रखा। 5 सद्स्ययी कोर कमीटी के सदस्य श्री अम्बरीष तिवाड़ी, श्री सुंदर जी पारीक, राजेश कर्नल, श्री जुगल जी शर्मा, एवम श्री विशाल जी पारीक के नामो की घोषणा की साथ ही आयोजन समिति के सदस्यों की भी घोषणा की गयी। बड़ी ही विस्तृत एव गंभीर चर्चा पूरे आयोजन को लेकर सभी ने बहुत ही बढ़िया सुझाव रखे।