कोलकाता, 3 नवम्बर 2018। विप्र फाउंडेशन द्वारा संचालित महत्वकांक्षी योजना “वैद्य पण्डित रामनारायण शर्मा विप्र उच्च शिक्षा सहयोग योजना” निर्बाध रूप से अग्रसर है। बड़े ही हर्ष के साथ रिपोर्ट पेश करते हुए आपार गौरव की अनुभूति हो रही है। 31 अक्टूबर 2018 तक की रिपोर्ट में अब तक १९४ छात्र छात्राएं लाभान्वित हो चुके है और इन १९४ छात्र छात्राओं को अब तक 1,16,14,825/- रुपये की राशि प्रदत्त की जा चुकी है। सबसे ख़ुशी की बात है कि विप्र फाउंडेशन द्वारा प्रदत्त सहयोग राशि से अपनी शिक्षा पूर्ण कर ७० युवा रोजगार प्राप्त कर धनोपार्जन करने लगे है। अपने संस्कारों से ओतप्रोत विप्र युवाओं ने अब तक 21,17,850/- रुपयों की राशि विप्र फाउंडेशन को रिफंड भी कर दी है, यही नहीं इनमे से २६ बच्चों ने तो सम्पूर्ण राशि रिफंड कर दी है। अब तक प्राप्त आवेदन पत्रों में से केवल चार आवेदन पत्र ही विचाराधीन या प्रोसेस में है, बाकी सबको किश्तें या पूर्ण पेमेंट किया जा चूका है। विप्र फाउंडेशन की हमेशा कोशिश रहेगी कि ज्यादा से ज्यादा बच्चे इससे लाभान्वित हो।