कोलकाता,2 मई 2020 । विप्र चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप में रायपुर के जाने मने उद्द्योगपति श्री श्याम शर्मा को नियुक्ति दी गई है। छत्तीसगढ़ निवासी श्री श्याम शर्मा सन एंड सन ग्रुप के निदेशक है। श्री शर्मा ने आयुर्वेदिक फार्मेसी के व्यवसाय में अपना नाम कमाया है, और शर्मा परिवार ने छत्तीसगढ़ में हिमालयी ऊंचाइयों को स्पर्श किया है। मध्य भारत की ख्याति प्राप्त नाम सन एंड सन ज्वेलर्स, सन एंड सन इंफ्रामेट्रिक, महामाया गृह निर्माण, शर्मा टोबैको इंडस्ट्रीज, एल.के. कॉरपोरेट पार्क, अप्पाजी कैटल फीड, सन एंड सन ओल्ड ट्रेड एंड फाइनेंस सेक्टर आदि आपकी अग्रणी कंपनियां है। आपको बीसीसीआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप में नियुक्त कर विप्र फाउंडेशन अपने गौरवान्वित उद्देश्यों की पूर्ति हेतु आशान्वित है। इसी तरह श्री अमित शर्मा को बीसीसीआई का राष्ट्रीय महासचिव घोषित किया गया है। श्री अमित शर्मा प्रख्यात आईटी ग्रुप डायनाविजन के संस्थापक मैनेजिंग डायरेक्टर है। वर्तमान में बी.एन.आई. कोलकाता रीज़न के सीनियर डायरेक्टर कंसल्टेंट है । आप कोलकाता चेंबर ऑफ कॉमर्स की आईटी सेल व स्किल डेवलपमेंट कमिटी के चेयरमैन, आई ड्रीम फाउंडेशन के चेयरमैन, तथा मर्चेंट चेंबर ऑफ कॉमर्स एन इंडस्ट्रीज की आईटी कौंसिल के को चेयरमैन है। आपके कुशल व दूरदर्शी नेतृत्व में अनेक कॉरपोरेट इन्वेंट सफलता पूर्वक हुए हैं। आप विप्र फाउंडेशन के साथ स्थापना काल से जुड़े हुए हैं। आशा है महासचिव के रूप में पाकर बीसीसीआई सफलता के नए आयामों को स्पर्श करेगी।