हावड़ा, 24 जनवरी 2021 । आज राघव रेसीडेंसी कम्युनिटी हॉल में विप्र फाउंडेशन पश्चिम बंगाल ईकाई के हावड़ा चैप्टर द्वारा आयोजित “परिचय पड़ोसी से” कार्यक्रम में लोगों ने खासी रुचि दिखाते हुए बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। आयोजन में 100 से ज्यादा परिवारों के प्रतिनिधि मौजूद रहे। सभी ने अपना विस्तृत परिचय देते हुए विप्र फाउंडेशन की इस मुहिम का स्वागत किया। वक्ताओं ने कहा कि किसी भी प्रकार के सहयोग की आवश्यकता पड़ने पर सर्वप्रथम पड़ोसी ही काम आता है, पड़ोसी अपने समाज का हो तो और निकटता महसूस होती है। शहरों में कम्पलेक्सेस संस्कृति की वजह से यह अत्यन्त मददगार सिद्ध होगा यदि हमें आसपास रहने वालों की पूरी जानकारी रहे। कार्यक्रम में विषय प्रवेश करवाते हुए संस्थापक संयोजक सुशील ओझा ने कहा कि विफा का यह आयोजन जड़ों से जोड़ने की पहल है जिसका सकारात्मक परिणाम सुनिश्चित है। प्रख्यात कथावाचक श्री श्रीजी महाराज ने विप्रजनों से संस्कारों से जुड़े रहने की अपील करते हुए यथा संभव सहयोग का आश्वासन दिया। वीसीसीआई कि महामंत्री अमित शर्मा ने कहा कि बात होगी तभी बात बनेगी। यह तभी संभव है जब हम एक दूसरे से परिचित हों। राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भरतराम तिवारी ने चैप्टर के पदाधिकारिवृन्द को साधुवाद देते हुए कहा कि ऐसे आयोजन कलकत्ता में विभिन्न क्षेत्रों में होने चाहिये जिससे चेतना जागृत होगी। आयोजन की सफलता हेतु चैप्टर महामंत्री रमेश शर्मा दाधीच एवं संयोजक आशु महाराज के प्रति सभी ने करतलध्वनी से सम्मान कर उनके प्रयासों की मुक्त कण्ठों से सराहना की। दुर्गा व्यास ने मातृ शक्ति का सक्रिय योगदान हेतु आह्वान किया। रमेश शर्मा दाधीच ने बताया कि हावड़ा चैप्टर के अंतर्गत ऐसी तीन गोष्ठियाँ आयोजित होंगी।