विप्र फाउंडेशन की स्मृति शेष चंदा देवी गायत्री देवी शर्मा कन्या विवाह शगुन योजना के तहत विप्र फाउंडेशन उन कन्याओं के विवाह के लिए 21000 की शगुन राशि भेंट स्वरूप देता है जिनकी आर्थिक स्थिति सामान्य नहीं है । फाउंडेशन से शगुन प्राप्त करने हेतु शगुन योजना का फॉर्म भरकर जोनल पदाधिकारी के हस्ताक्षर एवं मोबाइल नंबर लिखकर मुख्यालय को भेजना होता है। फॉर्म के साथ साथ कन्या के विवाह का कार्ड, आधार कार्ड एवं बैंक अकाउंट का विवरण विवाह के 1 महीने पूर्व देना अनिवार्य है । मुख्यालय तक फॉर्म पहुंच जाने के पश्चात विप्र फाउंडेशन के शगुन प्रभारी जांच पड़ताल करके फॉर्म को पास करते हैं। जिसके पश्चात शगुन की राशि कन्या को प्रेषित की जाती है।