श्री अग्रदेवाचार्य वरिष्ठ उपाध्याय संस्कृत विद्यालय

श्री अग्रदेवाचार्य वरिष्ठ उपाध्याय संस्कृत विद्यालय

गांव - रिवासा
जिला - सीकर, राजस्थान

विप्र फाउंडेशन के सदस्यों का यह सौभाग्य है कि हमें सिद्ध संत पूज्य श्री अग्रदेवाचार्य जी महाराज द्वारा 500 वर्ष पूर्व स्थापित श्री जानकी नाथ जी बड़ा मंदिर रेवासा के प्रांगण में संचालित संस्कृत विद्यालय के संचालन में सहभागी बनने का अवसर प्राप्त है । देश के यशस्वी संत डॉ राघवाचार्य जी वेदांती के सानिध्य में संचालित इस विद्यालय में वर्तमान में 70 छात्र अध्यनरत है । यहां से शिक्षा पूर्ण कर निकले अनेक विद्यार्थी आज देश के जाने-माने कर्मकांडी विद्वान व ज्योतिष आचार्य के रूप में विख्यात है । प्रतिवर्ष 70 सनातन धर्म ध्वजा वाहक युवा यहां तैयार हो रहे हैं, स्वाभिमान से अपना परिवार भी चला रहे हैं, यह विशेष उपलब्धि है । कोरोना कल के समय, वर्ष 2020 के दौरान इस विद्यालय में सहयोग के लिए पूज्य डॉ राघवाचार्य जी वेदांती ने विप्र फाउंडेशन से संपर्क साधा और इस देव कार्य में सहयोगी बनने का संकेत किया। संत आदेश शिरोधार्य करते हुए हमने हामी भर दी अप्रैल 2020 से प्रभु और संत कृपा से विप्र फाउंडेशन द्वारा विलंबित ही सही लेकिन 50000 प्रति माह के हिसाब से निरंतर सहयोग राशि भेजी जा रही है हमारी भावना है कि ऐसे ब्राह्मण लोक चित प्रकल्पों में विप्र फाउंडेशन का किंचित योगदान सदैव चलता रहे, चलता ही रहे ।

ज्वाईन विफा